बाढ़, सुखाड़ व अपराध नियंत्रण पर सरकार की कोई तैयारी नहीं : जीतन राम मांझी

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा  के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सूबे में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड में फल व्यापारी मो अलीशान की हत्या कर दी गयी.जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता गणेश रविदास की हत्या पुलिस अभिरक्षा में हो गयी.
नालंदा के बकरौर पंचायत में महादलितों को अत्याचार को लेकर घर छोड़कर भागने पर विवश होना पड़ा. गया जिले के वजीरगंज प्रखंड का कसियाडीह गांव निवासी श्रवण  भुइयां व कृष्णा पासवान की हत्या कर गुरपा जंगल में लाश फेंक दिया गया. मांझी ने कहा कि बाढ़ आने के पूर्व किसी प्रकार की तैयारी सरकार की नहीं दिखी. दक्षिण बिहार में सुखाड़ की स्थिति बन गयी है.

More videos

See All