Income Tax Department: गुजरात के 70 विधायकों को आयकर विभाग का नोटिस, स्‍पष्‍टीकरण मांगा

आयकर विभाग ने गुजरात के 70 विधायकों को नोटिस भेजकर उनके आयकर रिटर्न व 2017 के विधानसभा चुनाव में दिए गए संपत्ति विवरण के शपथ पत्र में भिन्‍नता पर स्‍पष्‍टीकरण मांगा है। गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने इसकी पुष्टि करते हुए विधायकों को सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने की नसीहत दी गई है।
गुजरात के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि इतनी बडी संख्‍या में विधानसभा के सदस्‍यों को आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर उनकी ओर से दिए गए आयकर रिटर्न व वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के उनके शपथ पत्र में संपत्ति संबंधी विसंगता पर जवाब मांगा है। हालांकि विधायकों की निजता के अधिकार का ध्‍यान रखते हुए आयकर विभाग ने इन विधायकों के नामों को सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन इनमें सत्‍ताधारी दल भाजपा व विपक्षी दल कांग्रेस दोनों के विधायक शामिल हैं। विधायकों ने इस नोटिस के जवाब के लिए अधिक समय देने की मांग की है।

More videos

See All