धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट से पहले सभी एमओयू की समीक्षा करेगी सरकार : बिक्रम ठाकुर

प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में एमओयू के निरीक्षण की तैयारी में है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को एमओयू पर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा कर सरकार के समक्ष ताजा तस्वीर प्रस्तुत करने को कहा है। एमओयू की समीक्षा के साथ-साथ हिम प्रगति पोर्टल की भी समीक्षा होगी। उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने इन्वेस्टर मीट के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं। इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने के लिए देश व विदेशों में रोड शो किए जा चुके हैं। उद्यमियों में हिमाचल में निवेश को लेकर खासा उत्साह है। इन्वेस्टर मीट को लेकर अब तक 22 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर एमओयू हो चुके हैं। सरकार का लक्ष्य 85 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव हैं।
बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ के अतिरिक्त प्रदेश में नए विकसित हो रहे औद्योगिक क्षेत्रों कंदरोड़ी व पंडोगा के अलावा चनौर में भी उद्योगों के लिए भूमि उपलब्ध है। इसके अलावा कई लोगों ने सरकार के समक्ष उद्योग लगाने के लिए निजी भूमि देने के प्रस्ताव भी रखे हैं। जाहिर है कि निवेशकों को प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए भूमि की कमी नहीं होगी। निवेशकों को रिझाने के लिए सरकार ने उद्योगों को कई रियायतें देने का फैसला लिया है। निवेश की प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है। ऑनलाइन आवेदन के अलावा हिम प्रगति पोर्टल व लैंड बैंक में उपलब्ध भूमि का ब्योरा भी निवेशकों को दिया जा रहा है।

More videos

See All