सीटू ने सेल व कोल इंडिया प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

केंद्र सरकार की अधीन आनेवाली कोल इंडिया तथा सेल के मजदूरों के वेतन में विसमता क्यों है. कोल इंडिया के ठेका मजदूरों को प्रतिदिन 803 रुपये मिलते हैं जबकि सेल के मजदूरों की प्रतिदिन की मजदूरी 487 रुपये है. इसका विरोध करते हुए सीटू के वरिष्ठ नेता सुजीत भट्टाचार्य ने रामनगर कोलियरी के समक्ष प्रदर्शन कर प्रबंधक को अपनी छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.
उन्होंने कहा कि मजदूरों के वेतन में वृद्धि के लिए जेसीएस की बैठक होती है लेकिन सेल ने 2017 से अभी तक कोई भी बैठक नहीं बुलायी है. उन्होंने कहा कि पिछले 38 वर्षों में सेल को 2181 करोड़ रुपया का लाभ होने के बाद भी मजदूरों का वेतन नही बढ़ाया गया. उन्होंने कहा कि सरकार भद्रावती, सालेम तथा दुर्गापुर एलॉयज को प्राइवेट करना चाहती है जिसका सीटू राष्ट्रीय स्तर पर विरोध कर रही है.

More videos

See All