12 जिलों में नदियां उफनायीं मुसीबत में 26 लाख लोग : सुशील मोदी

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार इस समय प्रकृति की दोहरी मार झेल रहा है. पड़ोसी देश नेपाल में भारी बारिश से जहां उत्तर बिहार के 12 जिलों में नदियां उफनायी हुई हैं. 26 लाख लोग मुसीबत में हैं. वहीं, दूसरी तरफ झारखंड में कम वर्षा होने से पुनपुन, फल्गु और पंचाने नदी में पानी का अभाव है. औरंगाबाद-गया समेत पांच जिलों में सूखे की आहट है. राज्य सरकार दोनों मोर्चे पर चुनौती का सामना कर रही है. 
जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न संकट का स्थायी समाधान करने के लिए दूरगामी योजना बनायी जा रही है. पारंपरिक जल स्रोत बचाने और एक करोड़ 75 लाख पेड़ लगाने का संकल्प पूरा किया जायेगा.एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा है कि एक तरफ कांग्रेस राहुल गांधी का इस्तीफा होने के बाद उनका अंतिम विकल्प भी नहीं खोज पायी. 

More videos

See All