बढ़ने लगी है केन्द्र मंत्री प्रताप षडंगी की मुसीबत: पुन: जारी हुआ समन

बालेश्वर के सांसद तथा केन्द्र मंत्री प्रताप षडंगी की दो पुराने मामले में मुसीबत बढ़ती दिख रही है। जन प्रतिनिधि के लिए विशेष अदालत तथा भुवनेश्वर अतिरिक्त जिला ए​वं दौराजज (तीन) की अदालत में मंगलवार उन्हें हाजिर होने के लिए तिथि निर्धारित की गई थी हालांकि वह हाजिर नहीं हो पाए थे, ऐसे में उन्हें और एक अवसर दिया गया है। आगामी 7 अगस्त को उन्हें अदालत में हाजिर होने के लिए पुन: समन जारी किया गया है।
गौरतलब है कि सन् 2004 में बालेश्वर गोपीनाथपुर में एक विवाद हुआ था। उसमें आदिवासी देवता की मूर्ति को जला दिए जाने का आरोप सामने आया था। इस आरोप में सांसद तथा केन्द्र मंत्री प्रताप षडंगी का भी नाम शामिल है। उसी तरह से अन्य एक मामला 2011 में एक मंदिर के ट्रस्ट कार्यक्रम उन्होंने आदिवासियों के खिलाफ टिप्पणी किए थे, जिसे लेकर नीलगिरी थाना में मामला दर्ज हुआ था। इन दोनों ही मामलों की सुनवाई बालेश्वर कोर्ट में चल रही थी। अब जन प्रतिनिधि मामलों के लिए अधिकृत कोर्ट में सुनवाई करने के लिए भुवनेश्वर एसडीजेएम तीन कोर्ट को मामले को स्थानान्तरित कर दिया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि अपने नामांकन के समय श्री षडंगी ने अपने नाम पर सात मामला विचाराधीन होने की बात को दर्शाया है।

More videos

See All