भूख हड़ताल पर डटे रहे कूंर पंचायत के उपप्रधान

मैहला विकास खंड की कूंर पंचायत में विकास कार्यो को गति देने के लिए मांग को लेकर उपप्रधान सुदेश कुमार दूसरे दिन बुधवार को भी भूख हड़ताल पर बैठे रहे। उन्होंने बताया कि जब तक पंचायत की मुख्य मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक वह भूख हड़ताल जारी रखेंगे। पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र में पिछले लंबे से चिकित्सक सहित स्टाफ के कई पद रिक्त हैं। हालांकि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से मांग की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस कारण पंचायत के लोग परेशान हैं। स्वास्थ्य उपकेंद्र के बंद होने से कई बार आपातकाल में समय पर चिकित्सीय सुविधा न मिलने से मरीज बीच रास्ते में दम तोड़ जाते हैं।
वह स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ के पद भरे की मांग विभिन्न मंच पर उठा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। इसके अलावा वरिष्ठ माध्यमिक कूंर में शिक्षकों के कई पद रिक्त हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पंचायत की इस समस्या पर भी गौर नहीं किया जा रहा है। पंचायत के कूंर से घट तक सड़क का कार्य आज तक शुरू नहीं हो पाया है। अगर इसका कार्य शुरू हो जाता है तो पंचायत के गांव वई, जैंतरा, गलू,चोरी, गुवाड़, कलागन गांव के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। जल्द उक्त मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज कर देंगे तथा उपायुक्त कार्यालय के बाहर हड़ताल जारी की जाएगी।

More videos

See All