Jharkhand Mob Lynching: झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार की लगाई क्‍लास, एकरा मस्जिद मामले में रिपोर्ट तलब

झारखंड हाई कोर्ट ने मॉब लिंचिंग को लेकर सख्‍त तेवर दिखाए हैं। रांची में बीते दिनों एकरा मस्जिद के मामले में सरकार की ओर से जवाब नहीं दिए जाने पर उच्‍च न्‍यायालय ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। यहां बुधवार को मॉब लिंचिंग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सरकार की ओर से बताया गया कि सरायकेला वाले मामले में एसडीएम की रिपोर्ट पर कार्यवाही की जा रही है। वही 5 जुलाई के डोरंडा हुए उपद्रव में न्याय सभा आयोजित करने वाले कांग्रेस नेता शमशेर आलम सहित कई लोगों के खिलाफ 307 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई। कोर्ट ने इस बात से नाराजगी जताई कि 5 जुलाई को एकरा मस्जिद के पास हुई घटना पर जवाब क्यों नहीं दिया गया है। अदालत ने 31 जुलाई तक एकरा मस्जिद की घटना की जानकारी मांगी है।

More videos

See All