सीएम मनोहर लाल ने पूछा- कितने बच्चे नाश्ता नहीं करके आए, काफी संख्या में उठे हाथ

सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र से पौधगीरी अभियान शुरू किया। समारोह के लिए करीब 2 हजार स्कूली बच्चे पहुंचे थे। सीएम ने पूछ लिया, कितने बच्चे नाश्ता करके नहीं आए। बहुत से बच्चों ने हाथ खड़ा कर लिया। इस पर सीएम बोले- डीसी, एसपी व अन्य अफसर देख लें, भूखे होने के बावजूद कितना उत्साह है। यह उत्साह सबको दिखाना चाहिए।
10 पुत्रों के बराबर एक वृक्ष
वहीं पर सीएम ने एक कहावत बताई। कहा- 10 कुओं के बराबर एक बावड़ी होती है। 10 बावड़ियों के बराबर एक तालाब होता है। 10 तालाबों के बराबर एक पुत्र है और 10 पुत्रों के बराबर एक वृक्ष होता है।

More videos

See All