राज्य के व्यापारियों की जायज मांगों को पूरा किया जाएगा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य के व्यापारियों की जायज मांगों को पूरा किया जाएगा और आवश्यकता अनुसार व्यापारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा, व्यापारियों के लिए बीमा सुविधा प्रारंभ की जा रही है, जिसका जल्द ही टैंडर होगा तथा टैक्सेशन के अनुसार व्यापारियों को बीमा सुविधा का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को रोहतक में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करने उपरांत पत्रकारों से विशेष बातचीत कर रहे थे। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर वर्ग को समृद्धशाली बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। वर्ग विशेष नहीं अपितु हर वर्ग की समस्याओं का समाधान करने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य की ओर तीव्रता से आगे बढ़ते हुए अलग-अलग वर्ग विशेष के साथ विशेष बैठकों का दौर जारी है, ताकि संंबंधित वर्ग की समस्याओं एवं मांगों की जानकारी लेकर उन्हें पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि व्यापारी सम्मेलन में हर व्यवसाय से संबंधित व्यापारियों को आमंत्रित किया गया था, जिनसे बातचीत कर उनकी मांगों की जानकारी ली गई है। अलग-अलग वर्गों के साथ वे बैठक कर रहे हैं ताकि उनकी समस्याओं का पता कर समाधान किया जा सके। इस कड़ी में व्यापारी वर्ग के साथ सफल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें व्यापारियों ने छोटी-छोटी समस्याएं व मांगें उठाई हैं। 

More videos

See All