बगैर शौचालय बनाए ही गांवों को ओडिएफ घोषित कर रहे हैं अफसर, टूट जाएगा PM मोदी का सपना

गांवों को शौचमुक्त बनाने के लिए अधिकारियों को इतनी जल्दी है कि बगैर शौचालय निर्माण के ही गांवों को ओडीएफ घोषित करवा दे रहे हैं. इसकी बानगी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के मेटापाल ग्राम में देखने को मिली, जहां अफसरों ने सरपंचों के साथ शौचमुक्त पंचायत का बोर्ड लगाकर फीता भी काट दिया. जबकि इस गांव में करीब 90 प्रतिशत घरों में अभी भी शौचालय नहीं है, लेकिन शौचालय निर्माण की राशि पूरी निकाल ली गई है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के संकल्प को लेकर ग्रामीण भी अब जागरूक हो रहे हैं और शौचालय निर्माण न करवाने पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का आवेदन कलेक्टर को सौप कर आक्रोश जता रहे हैं. शौचालय निर्माण में गड़बड़ी का हवाला देकर स्वतंत्रता दिवस का बहिष्कार करने की बात ग्रामीण कर रहे हैं.

More videos

See All