डीएलबी के राजनीतिक सिफारिश से जुड़े सर्क्युलर पर मचा बवाल, मंत्री व विधायक बिफरे

डीएलबी के क्षेत्रीय उपनिदेशक की ओर से हाल में जारी किए गए एक सर्क्युलर से मंत्री और विधायकों में हंगामा मच गया है. सेवा संबंधी मामलों में राजनीतिक सिफारिश कराने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की हिदायत देने वाले इस सर्क्युलर को परिवहन मंत्री समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने लोकतंत्र विरोधी बताया है. यह सर्क्युलर हाल ही में 2 जुलाई को स्थानीय निकाय विभाग की उप निदेशक (क्षेत्रीय) जयपुर की ओर से जारी किया गया है.
परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा जिस अफसर ने यह सर्क्युलर निकाला है उसका लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. इस तरह का सर्क्युलर निकालना गलत है. कांग्रेस विधायक राकेश पारीक ने भी डीएलबी के इस सर्क्युलर को लोकतंत्र विरोधी बताया है. बकौल पारीक लोकतंत्र में ऐसे आदेशों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. निर्दलीय विधायक खुशवीरसिंह जोजावर ने कहा कि नेता अगर गलत सिफारिश करेगा तो क्या अफसर मान लेंगे ? जब नियम कायदे से ही काम होगा तो ऐसे तुगलकी फरमान का क्या मतलब है. जोजावर ने कहा यह मुद्दा विधानसभा में उठाया जाएगा. उन्होंने इस सर्क्युलर को अफसरशाही की मनमानी का उदाहरण बताया.

More videos

See All