राजस्थान विधानसभा में बजरी खनन के मामले में हंगामा

 राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को बजरी खनन के मामले में जम कर हंगामा हुआ। सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने पूरक सवाल पूछने चाहे तो स्पीकर सी.पी.जोषी ने संबंधित सवाल ही पूछने की बात कह कर उपनेता प्रतिपक्ष को रोक दिया। इस पर प्रतिपक्ष के सदस्यों ने हंगामा कर दिया और वैल में आ कर काफी देर तक नारेबाजी की और यह कहते हुए बहिगर्मन कर गए कि यदि हम प्रश्‍न ही नहीं पूछ सकते तो हम प्रश्‍नकाल का बहिष्कार करेंगे, हालांकि बाद में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने कहा कि हम इस बारे में स्पीकर से बात करेंगे और यदि उनका यही रवैया जारी रहा तो हम प्रश्‍नकाल में अपना विरोध जारी रखेंगे।
विधानसभा में मंगलवार को उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने प्रदेश में बजरी के अवैध खनन के बारे में सवाल पूछा था। इसका जवाब देते हुए खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बताया कि बजरी खनन के लिए अभी दस लीज डीड दी गई है। इसके अलावा सरकार बजरी संकट से निपटने के लिए मैन्युफेक्चर्ड सैंड की नीति पर भी विचार कर रही हैै। इस बारे में हम जल्द ही नीति जारी करेंगे। इसके साथ ही बजरी खनन पर लगी रोक को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील से पैरवाी कराई जाएगी।

More videos

See All