JDU नेता के फिर बिगड़े बोल, कहा-चुनाव के बाद बिहार में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा

बिहार में बीजेपी-जेडीयू के बीच अंदरुनी खींचतान को लेकर जदयू नेता अजय आलोक विवादास्पद बयान देते रहते हैं। एक बार फिर से अजय आलोक ने ट्वीट कर विवाद को बढ़ावा दिया है। अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा है कि  राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो लोक सभा परिणाम के बाद बिहार में कुछ अच्छा नहीं हो रहा है।
राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो लोक सभा परिणाम के बाद बिहार में कुछ अच्छा नहीं हो रहा 1.सांकेतिक भागीदारी वो भी नामंज़ूर 2.चमकी का रूद्र रूप 3.सूखे की आशंका 4.अब बाढ़ का प्रकोप ।इस कठिन परिस्तिथि में सब एकजुट हो जाए बिहार हित में राजनीति बाद में भी हो सकती हैं । मदद करे सब
इसके साथ ही अजय आलोक ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव औऱ राबड़ी देवी पर तंज कसते हुए लिखा कि दिल्ली में आराम फ़रमा रहे नेता प्रतिपक्ष अब बाढ़ पे ज्ञान दे रहे हैं और उनकी माँ मुख्यमंत्री के हवाई दौरे पे सवाल उठा रही हैं कहती हैं कार से दौरा कीजिए।

More videos

See All