पुलिसकर्मियों द्वारा दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में कांग्रेस विधायक ने सरकार पर उठाई उंगली

राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर पुलिस थाने में थाना अधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भंवरलाल शर्मा ने अपनी ही सरकार के निर्णय पर उंगली उठाई है। भंवरलाल शर्मा की मानें तो दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म नहीं किया गया। पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करना गलत है।
भंवरलाल शर्मा ने दावा किया कि पुलिस हिरासत में मरने वाला युवक चोर था, जिसकी ग्रामीणों ने पिटाई की थी।उन्होंने पुलिस हिरासत में युवक की मौत और उसकी भाभी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला गलत है। यह केवल पुलिसकर्मियों को फंसाने के लिए रचा गया है। पुलिसकर्मियों द्वारा महिला के नाखून उखाड़े जाने के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि महिला के नाखून की बनावट ही ऐसी है।

More videos

See All