Molitics Logo

पुलिसकर्मियों द्वारा दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में कांग्रेस विधायक ने सरकार पर उठाई उंगली

राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर पुलिस थाने में थाना अधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भंवरलाल शर्मा ने अपनी ही सरकार के निर्णय पर उंगली उठाई है। भंवरलाल शर्मा की मानें तो दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म नहीं किया गया। पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करना गलत है।
भंवरलाल शर्मा ने दावा किया कि पुलिस हिरासत में मरने वाला युवक चोर था, जिसकी ग्रामीणों ने पिटाई की थी।उन्होंने पुलिस हिरासत में युवक की मौत और उसकी भाभी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला गलत है। यह केवल पुलिसकर्मियों को फंसाने के लिए रचा गया है। पुलिसकर्मियों द्वारा महिला के नाखून उखाड़े जाने के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि महिला के नाखून की बनावट ही ऐसी है।