राजस्थान विधानसभा में स्पीकर ने दिए निर्वाचन अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को स्पीकर सी.पी.जोशी ने सरकार को निर्देश दिया कि आबूरोड नगरपालिका के वार्ड 13 के उपचुनाव के मामले में दोषी पाए गए निर्वाचन अधिकारी को तुरंत निलंबित किया जाए।विधानसभा में निर्दलीय विधायक संयम लोढा ने शून्यकाल में यह मामला उठाया था। लोढा का कहना था कि वार्ड 13 के उपचुनाव में वार्ड पांच के कुछ मतदाताओं के नाम वार्ड 13 की मतादाता सूची में जोड दिए गए। उन्होने इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। बाद में निर्वाचन आयोग में शिकायत गई और आयोग ने अपनी जांच में इसे मामले को सही मानते हुए चुनाव रदद कर दिया। इस मामले में सरकार ने अभी तक संबंधित निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।
इस मामले में सरकार की ओर से जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने माना कि इस मामले में निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी यानी जिला कलक्टर के स्तर पर लापरवाही हुई हैं और सरकार के स्तर पर इस मामले को दिखा कर जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

More videos

See All