गुरु पूर्णिमा से पहले मनोज तिवारी पहुंचे हरिद्वार, कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में देश बनेगा विश्व गुरु

गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर दिल्ली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी श्री दक्षिण काली मंदिर में स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी से आशीर्वाद लेने पहुंचे। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने उन्हें मां की चुनरी व नारियल भेंटकर आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि गुरु शिष्य परंपरा भारत वर्ष में अनादि काल से चली आ रही है। राष्ट्र प्रेम व प्रगति के मार्ग पर गुरु के सानिध्य में ही चला जा सकता है।

मनोज तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी के साथ देश की जनता का प्यार जुड़ा है। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। पीएम ने देश के हर तबके के लोगों के लिए योजनाएं चलाई हैं। जिनका लाभ लोगों को जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी मजबूत स्थिति में है। उन्होंने कहा कि अगली बार लोकसभा चुनाव में भी देश में मोदी सरकार ही आएगी। इस अवसर पर अंकुश शुक्ला, आचार्य पवन दत्त मिश्र, पंडित प्रमोद पांडे, बाल मुकुंदानंद ब्रह्मचारी, अनूप भारद्वाज, अनुराग वाजपेयी, अनुज दुबे, शिवकुमार शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

More videos

See All