कर्नाटक की आहट एमपी में? कमलनाथ ने 11 दिन के अंदर तीसरी बार बुलाई विधायकों की मीटिंग

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों के इस्‍तीफे के बाद दक्षिणभारत के इस राज्‍य के सियासी संकट असर मध्‍य प्रदेश में भी दिख रहा है. कांग्रेस नीत मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी पार्टी के विधायकों एवं अपनी सरकार को समर्थन दे रहे सपा, बसपा एवं निर्दलीय विधायकों की 11 दिन में तीसरी बार 17 जुलाई को फिर से बैठक बुलाई है. मात्र 11 दिन में इन विधायकों की यह तीसरी बैठक होगी. माना जा रहा है कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन के एक दर्जन से अधिक विधायकों के इस्तीफे से उत्पन्न संकट एवं गोवा में 10 कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने के मद्देनजर चौकस हुए कमलनाथ ने मध्य प्रदेश भाजपा द्वारा उनकी सरकार को गिराने की आशंकाओं के बीच यह बैठक बुलाई है.
कमलनाथ को डर है कि कहीं बीजेपी अपने गेम प्‍लान की चाल न चल दे. इससे पहले, कमलनाथ ने अपनी पार्टी कांग्रेस सहित सपा, बसपा एवं निर्दलीय विधायकों से मध्य प्रदेश विधानसभा के मौजूदा सत्र में सदन की कार्यवाही के दौरान हमेशा मौजूद रहने के निर्देश दिए थे, ताकि बेवजह सरकार संकट में न आए.

More videos

See All