उद्यमियों से मिलकर लौटे मुख्‍यमंत्री बोले, निजी क्षेत्र के सहयोग से आगे बढ़ेंगे

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्‍ली व गुजरात में उद्यमियों से‍ मिलने के बाद शनिवार दोपहर बाद मंडी पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने कहा सरकार के संसाधन कम हैं, ऐसे में जो चल रहा है उसे चला सकते हैं, नया कुछ नहीं कर सकते। सीएम ने कहा निजी क्षेत्र के सहयोग से आगे बढ़ेंगे। बिजली पानी उपलब्ध हैं। मात्र उद्योग लगाना मकसद नहीं है। बागवानी में उत्पाद पहुंचाने की व्यवस्था नहीं थी। इस सेक्टर में निवेश होगा। निवेश के बहाने देश-विदेश में प्रदेश की ब्रांडिंग होगी। विभिन्‍न उद्यमियों के साथ 23000 करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए हैं। निजी उद्यमी हर क्षेत्र में आए, सरकार का प्रयास है। मंडी में शिवधाम विकसित होगा। मनाली जाने वाले पर्यटक को मंडी भी रोकने का प्रयास रहेगा।बिलासपुर में भी पर्यटन की दृष्टि से काम होगा, डीपीआर बनाई जा रही है।
मंडी में ब्यास पर कृत्रिम झील बनाई जाएगी। पहली बार पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास हो रहे हैं। पहले किसी ने ध्यान नहीं दिया। मनाली शहर और विकसित होगा। सीएम ने कहा होटल खड़े करने से पर्यटक नही आएंगे, हर तरह के पर्यटक के लिए प्लान है।

More videos

See All