पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने 4 हफ्तों के लिए मांगी पैरोल, जानिये ये बड़ी वजह

पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने दिल्ली हाईकोर्ट से 4 हफ्तों के लिए पैरोल मांगी है। ओपी चौटाला ने पोते अर्जुन चौटाला की सगाई को लेकर  ये पैरोल मांगी है। वहीं, तिहाड़ जेल के अधीक्षक ने पहले ही ओपी चौटाला के खिलाफ उनके परिजनों से मिलने-जुलने पर रोक लगाने की सिफारिश की थी। जिसमें अभी जज का फैसला सामने नहीं आया है। बता दें कि 13 जून को जेल संख्या- 2 के वार्ड संख्या-3 से मोबाइल बरामद हुआ था। सैल में बंद एक कैदी ने इसे अपना मोबाइल बताया था। जिसकी कॉल रिकॉर्ड चैक की गई, तो पता चला कि मोबाइल का इस्तेमाल ओपी चौटाला करते हैं।
जिसके बाद अब जेल अधीक्षक ने ओपी चौटाला और सैल में बंद कैदी सुरेंद्र को एक महीने तक परिजनों से मुलाकात और अन्य सुविधाओं पर रोक की सिफारिश की है। वहीं मामले में तिहाड़ के एआईजी का कहना है कि जेल मैन्यूअल के अनुसार मोबाइल मिलने पर सजा भी तय की गई है। बताया जा रहा है कि अगर जज इस सिफारिश पर रोक लगा देंगे, तो ओपी चौटाला की फरलो पर भी 3 साल तक रोक लग जाएगी, साथ ही पैरोल पर भी रोक संभव है।

More videos

See All