विधानसभा मानसून सत्र: लोक आयोग ने 6 अफसरों पर की कार्रवाई की अनुशंसा

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया. सत्र के शुरुआत में दिवंगत सदस्य भीमा मंडावी को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू हुई. सवालों का जवाब भी दिया गया. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हल्की नोकझोक भी हुई. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि प्रदेश के छह अफसरों पर कार्रवाई की अनुशंसा लोक आयोग ने की है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में अरुण वोरा के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि राज्य के 6 अफसरो के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा लोक आयोग ने की है. इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर एनएस मंडावी, हीरालाल नायक, सेवानिवृत्त अफसर जे मिंज, वन अफसर एसएस बजाज, पुलिस अफसर मुकेश गुप्ता के अलावा एक महिला अफसर रेणु पिल्ले भी शामिल हैं. सभी पर अलग अलग मामलों में कार्रवाई की अनुशंसा की गई है.
 

More videos

See All