राहुल के इस्तीफे के बाद ये 4 युवा नेता हैं कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे

कांग्रेस का नया अध्यक्ष जल्द ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाकर चुना जाएगा, नये अध्यक्ष को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच लगातार कवायद जारी है. राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद नया अध्यक्ष कौन हो जो पार्टी को संभाल सके और देश की सबसे पुरानी पार्टी की खोई हुई ज़मीन को वापस दिला सके, इसे लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं.

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में अब तक मोतीलाल वोरा, सुशील शिंदे, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, मुकुल वासनिक जैसे नेताओं का नाम सामने आ चुका है, उधर दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह की तरफ से किसी युवा चेहरे को पार्टी के हित के लिये कमान सौंपे जाने की मांग के बाद सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य, मिलिंद देवड़ा, सुष्मिता देव का भी नाम अध्यक्ष पद के लिये सामने आने लगा, हालांकि अब तक किसी के भी नाम पर भी सहमति न बनी है. ऐसे में सवाल उठता है की क्या युवा चेहरे को बतौर अध्यक्ष या भी उपाध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी मिलती है, एक नज़र डालते हैं युवा चेहरों पर जिनके नाम अब तक अध्यक्ष की दौड़ में आगे आए हैं.
'अब HRD मिनिस्ट्री से सीधे जुड़ेंगे स्‍टूडेंट्स के सोशल अकाउंट'

More videos

See All