देश में हर तीसरा लाइसेंस बोगस, लेकिन हम कुछ नहीं कर पाते- गडकरी

सपा सांसद रामगोपाल यादव ने आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए हादसा का मुद्दा उठाते हुए मंत्री नितिन गडकरी से कहा कि इसे राज्यों पर न डालें, हादसे कही भी उसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ड्राइवर स्पीड लिमिट का पालन नहीं करते और शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं. यादव ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे वहां लगे हुए हैं लेकिन ओवर स्पीडिंग पर चालान होता है या नहीं इसकी जांच होनी चाहिए, जुर्माना लगता है या नहीं, क्षमता से ज्यादा सवारियां भरते है, इस पर जुर्माना लगता है या नहीं, इन सभी बिंदुओं की जानकारी परिवहन मंत्रालय को लेनी चाहिए.

कांग्रेस संकट के साइड इफेक्ट: खतरे में 2 राज्यों की सरकारें, 3 राज्यों में पिछड़ी तैयारी


नितिन गडकरी ने अपना जवाब देते हुए लोकसभा में कहा कि देश में 30 फीसदी लाइसेंस बोगस हैं लेकिन हम कुछ कर नहीं पाते. उन्होंने कहा कि इस लिए सभी सदस्यों को सड़क सुरक्षा से जुड़े बिल को इस सदन से पारित करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि देशभर में सड़क हादसे बड़े हैं सिर्फ तमिलनाडु इस मामले में अपवाद है. उन्होंने कहा कि आप लोग मिलकर मेरा बिल पारित करो, यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है और सड़क हादसे रुकने चाहिए. उन्होंने कहा कि वाहनों की स्पीड कम करना उपाय नहीं है, हमें सड़क सुरक्षा के आधार पर तकनीक और बसों में ऐसा सुधार करेंगे कि आपको पता भी नहीं चलेगी कि हम किस स्पीड में जा रहे हैं. वाहनों में तकनीक सुधार के बाद हादसों में कमी आएगी.

More videos

See All