
ठेका बंद कराने की मांग पर योगेंद्र यादव ने समर्थकों के साथ किया आधा घंटा रोड जाम
रेवाड़ी के गांव गढ़ी बोलनी में ठेका बंद कराने को लेकर स्वराज इंडिया की ओर से चल रहे धरने के 7वें दिन पार्टी प्रमुख योगेंद्र यादव भी पहुंचे। करीब दो घंटे तक संबोधन के बाद भी जब ठेका बंद करने की कार्रवाई नहीं की गई तो योगेंद्र यादव समर्थकों के साथ रेवाड़ी-अलवर रोड (वाया कोटकासिम) पर बैठ गए। इससे रोड पूरी तरह जाम हो गया। इस दौरान एंबुलेंस और स्कूल बसों को रास्ता दिया गया, मगर बाकी वाहनों को नहीं निकलने दिया गया। करीब 30 मिनट के जाम के बाद चेतावनी देते हुए रोड से उठ गए। यादव ने कहा कि यह सिर्फ संकेत था, यदि सरकार ने ठेकों को बंद नहीं किया तो आंदोलन जारी रहेगा।
30 जून से बैठे हैं धरने पर
स्वराज इंडिया ने राज्य में शराब के खिलाफ अभियान की शुरूआत की है। इसके लिए गढ़ी बोलनी गांव में 30 जून को ठेका बंद कराने के लिए धरना शुरू किया गया। इसके बाद से ही स्वराज इंडिया पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हर रोज धरना दे रहे हैं। शनिवार को स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव भी गढ़ी बोलनी पहुंचे। पार्टी की तरफ से पहले ही प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी, इसलिए ऐहतियात के तौर पर तहसीलदार के साथ ही काफी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद था। योगेंद्र यादव की मौजूदगी में सबसे पहले हवन यज्ञ किया गया। इसके बाद दो घंटे तक भाषण व नारेबाजी चली। जब ठेका बंद नहीं किया गया तो योगेंद्र यादव और उनके समर्थक रोड पर आकर बैठ गए।
30 जून से बैठे हैं धरने पर
स्वराज इंडिया ने राज्य में शराब के खिलाफ अभियान की शुरूआत की है। इसके लिए गढ़ी बोलनी गांव में 30 जून को ठेका बंद कराने के लिए धरना शुरू किया गया। इसके बाद से ही स्वराज इंडिया पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हर रोज धरना दे रहे हैं। शनिवार को स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव भी गढ़ी बोलनी पहुंचे। पार्टी की तरफ से पहले ही प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी, इसलिए ऐहतियात के तौर पर तहसीलदार के साथ ही काफी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद था। योगेंद्र यादव की मौजूदगी में सबसे पहले हवन यज्ञ किया गया। इसके बाद दो घंटे तक भाषण व नारेबाजी चली। जब ठेका बंद नहीं किया गया तो योगेंद्र यादव और उनके समर्थक रोड पर आकर बैठ गए।

