पीड़ित पक्ष के वकील मुबीन के हक में सामने आई महबूबा, कैप्टन अमरिंदर से हस्तक्षेप का अनुरोध किया

कठुआ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में पीड़ित पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील मुबीन फारूकी के खिलाफ हाल ही में उनके पैतृक गांव मलेरकोटला में किसी के घर पर हमला करने का मामला दर्ज हुआ है। हालांकि मुबीन इस मामले को राजनीति से प्रेरित बता अपने बचाव में कह रहे हैं कि उन्हें स्थानीय राजनीतिज्ञ द्वारा जानबूझकर तंग किया जा रहा है। पुलिस में एफआइआर दर्ज होने के बाद वकील मुबीन ने यह बयान भी दिया था कि शिकायकर्ता द्वारा पुलिस में मामला दर्ज करने पहले वह स्वयं शिकायकर्ता के खिलाफ उसी थाने में दो बार शिकायत कर चुके हैं परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
कठुआ रसाना मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से केस लड़ रहे मुबीन फारूक के हक में आज अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने वकील मुबीन पर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। महबूबा ने कहा कि मुबीन के खिलाफ दर्ज एफआइआर का कोई आधार नहीं है। यह सब उन पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने इसी ट्वीट के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टर अमरिंदर सिंह से अनुरोध किया है कि वह स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करें। महबूबा ने कहा कि यदि इंसाफ के लड़ने वालों को इसी तरह सजा मिलेगी तो भविष्य में कोई भी न्याय के लिए लड़ने को तैयार नहीं होगा।

More videos

See All