बजट को सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बताया अर्थव्यवस्था सुधारने वाला, हरीश रावत ने कहा है निराशाजनक

संसद में वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2019 पेश किया। बजट में किसानों, गरीबों और मध्‍यमवर्ग का विशेष ध्‍यान रखा गया है, पर पेट्रोल-डीजल, सोना और कुछ अन्‍य चीजों पर कस्‍टम ड्यूटी बढ़ाई गई है। इस पर नेताओं ने अपनी प्रतिक्रया दी।
मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि एक संतुलित, समावेशी और विकासपरख बजट पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बहुत बहुत बधाई देता हूं। निर्मला जी को पहली फुलटाइम महिला वित्तमंत्री के तौर पर बजट पेश करने के लिए विशेष बधाई।
सीएम ने कहा कि इस बजट में आम जन के कल्याण की योजनाओं के साथ साथ देश में इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती और उद्योगों के विकास पर जोर दिया गया है। पांच साल में बुनियादी सुविधाओं पर 100 लाख करोड़ खर्च करने का लक्ष्य है। कहा, भारत की आत्मा गांवों में बसती है, इस बजट में गांव गरीब और किसान के कल्याण पर खास ध्यान दिया गया है। बजट मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिक की संकल्पना को दर्शाता है। बजट में अर्थव्यवस्था सुधारने के साथ आम नागरिक के जीवन स्तर को सुधारने के भी प्रयास किए हैं।