संसद पहुंचा मुंबई बारिश का मसला, सांसद बोले- बच्चन साहब भी घर से नहीं निकल पाए

मुंबई में हो रही बारिश ने आम जनता का हाल बेहाल कर दिया है. बारिश की वजह से पूरे शहर में पानी भर गया है और लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बुधवार को मुंबई बारिश का मसला देश की संसद में भी गूंजा. राज्यसभा सांसद माजिद मेमन ने ऊपरी सदन में इस मसले को उठाया और इसे BMC का फेल्योर बताया. उन्होंने कहा कि आज मुंबई बारिश की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. साथ ही उन्होंने तंज कसा कि हालात ऐसे हैं कि अमिताभ बच्चन अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. माजिद मेमन ने कहा कि वर्ल्ड मीडिया में मुंबई की शर्मनाक तस्वीरें दिखाई जा रही हैं, ये हर साल के हालात हैं. BMC का बजट 30 हजार करोड़ का है, जिसे शिवसेना-बीजेपी चला रही है. उसके बावजूद इस तरह के हालात पैदा हो रहे हैं. सांसद ने कहा कि मुझे किसी ने ट्वीट करके कहा सर क्या आपके पास बोट है. उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन भी कल अपने घर से बाहर नहीं निकल पाए. बीएमसी के भ्रष्टाचार की वजह से मुंबई के ये हालात हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि लोगों की मौत हो रही है लेकिन कोई जवाब नहीं दे रहा है. सांसद ने राज्यसभा में कहा कि मुंबई जैसे शहर में सड़कें जरूर बनती हैं, लेकिन सिर्फ दो महीने के अंदर सड़क पूरी तरह से टूट जाती है. उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इस तरह की समस्याओं से निपटने के लिए एक सिस्टम बनाना चाहिए. गौरतलब है कि मुंबई में बीते तीन दिनों में लगातार बारिश हुई है, जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. पानी इतना कि गाड़ी, जानवर, इंसान हर कोई डूब जाए. बारिश के कारण राज्य में तीस से अधिक लोगों की जान चली गई है. मंगलवार को भी दो युवकों की गाड़ी पानी में फंस गई थी, जिसमें फंसकर दो युवकों की मौत भी हो गई थी. इसके अलावा तीस लोग दीवार गिरने की घटना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.  सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर मुंबई बारिश पर तंज कसा था. उन्होंने एक फिल्म के सीन की तस्वीर साझा की थी. जिसमें वह नाव पर बैठे दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि भैया, गोरेगांव ले लीजिएगा.

More videos

See All