Molitics Logo

बच्चों की मौत के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार : उपेंद्र कुशवाहा

चमकी बुखार से बच्चों की मौत के लिए राज्य सरकार को दोषी बताते हुए रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर से पदयात्रा शुरू की है. इसका पहला पड़ाव कुढ़नी प्रखंड के सकरी सरैया चौक पर हुआ.
छह जुलाई को पदयात्रा विधानसभा भवन के पास पहुंचेगी. इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बच्चों की मौत के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. इसलिए सीएम नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.