पुलिस के खिलाफ कट मनी बैक पॉलिसी होगी शुरू

पंचायत  चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस का इस्तेमाल किया.  पुलिस का इस्तेमाल कोयला, बालू और गौ तस्करी की वसूली में हुआ. गांवों  से शहरों की तरफ जानेवालीं सब्जियां, मछली और आम के किसानों को भी पुलिस ने  नहीं बख्शा. 
आज जिस तरह से राज्य की विभिन्न नगरपालिकाओं, जिला  पंचायतों और जिला  परिषदों में कट मनी बैक पॉलिसी चल रही है, वह आनेवाले  दिनों में पुलिस पर भी लागू होनेवाली है. जनता बहुत जल्द पुलिस की वसूली  के खिलाफ भी रास्ते में उतरने वाली है.
स्थिति यह है कि अब जनता अन्याय के  खिलाफ जगह-जगह कानून हाथ में ले रही है. पिटती पुलिस भी अब संभल गयी है,  तभी तो मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि पुलिस हमारी बात नहीं सुन रही  है. ये बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहीं.

More videos

See All