राज्य में दो वर्षों में टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ी ढाई गुना, टॉप-10 टैक्स पेयर्स होंगे सम्मानित

जीएसटी लागू होने का फायदा बिहार को भी काफी मिल रहा है. राज्य का 'टैक्स बेस' बढ़ा है. जीएसटी जब शुरू हुआ था, तो यहां निबंधित व्यापारियों की संख्या एक लाख 75 हजार थी. यह दो साल में बढ़ कर चार लाख 50 हजार हो गयी है. 
दो साल में टैक्स देने वालों की संख्या में ढाई गुणा की बढ़ोतरी हुई है. प्रत्येक महीने आठ से नौ हजार नये टैक्स पेयर्स रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. पिछले नौ महीने के दौरान जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या में इसी औसत से बढ़ोतरी हो रही है. टैक्स बेस बढ़ने से टैक्स का संग्रह भी बढ़ा है. पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 में 10 हजार 676 करोड़ के टैक्स का संग्रह हुआ था, जो वित्तीय वर्ष 2017-18 की तुलना में 44.76 प्रतिशत अधिक है.

More videos

See All