पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट पर गुस्साए असदुद्दीन ओवैसी, कहा- 70 साल हो गए, प्लीज चेंज

गोतस्करी के आरोप में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए पहलू खान की मामला 2 साल बाद फिर से सुर्खियों में है. पहलू खान की मॉब लिंचिंग अप्रैल 2017 में हुई थी और अब राजस्थान पुलिस ने पहलू के खिलाफ ही चार्जशीट दायर कर दी है. ये मामला तुरंत राजनीतिक गलियारों में चर्चे की वजह बन गया है. सांसद और एआईएमआईएम चीफ असद्दुदीन आवैसी ने मृतक पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दायर किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है और कहा है कि सत्ता में आने पर कांग्रेस भी बीजेपी जैसी ही हो जाती है, राजस्थान के मुसलमानों को ये बात समझ लेनी चाहिए.
जम्मू-कश्मीर को लेकर कई भ्रम दूर कर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिया कड़ा संदेश
ओवैसी ने कहा, "सत्ता में कांग्रेस बीजेपी जैसी बन जाती है, राजस्थान के मुसलमानों को ये बात समझ लेनी चाहिए और उन लोगों, संस्थाओं का विरोध करना चाहिए जो कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते हैं और उन्हें अपना राजनीतिक प्लेटफॉर्म विकसित करने की कोशिश शुरू कर देनी चाहिए, 70 साल बहुत होते हैं अब कृपया बदल जाइए."

More videos

See All