भूपेश कैबिनेट में शामिल हो रहे अमरजीत सिंह को मिल सकते हैं ये बड़े विभाग

छत्तीसगढ़ सरकार की भूपेश कैबिनेट का विस्तार शनिवार को होने जा रहा है. कैबिनेट में नए मंत्री के रूप में सरगुजा संभाग की सीतापुर विधानसभा सीट से विधायक अमरजीत सिंह भगत शपथ लेंगे. नए मंत्री की शपथ के बाद दूसरे मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल होना तय माना जा रहा है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि तेजतर्रार आदिवासी नेता अमरजीत को भूपेश सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी.

कांग्रेस सूत्रों ने न्यूज़18 को बताया कि अमरजीत सिंह भगत को चार विभाग मिल सकते हैं. अमरजीत गृह और वन विभाग के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. गृह मंत्रालय फिलहाल पीडब्ल्यूडी और संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू के पास है. जबकि वन विभाग खाद्य मंत्री मोहम्मद अकबर के पास है. शपथ ग्रहण के बाद मंत्रीमण्डल के सदस्यों के बीच विभागों में फेर बदल होगा.

 

More videos

See All