‘मनरेगा का थोड़ा पैसा पानी बचाने पर हो खर्च’, BJP के राज्‍सभा सांसद का पीएम मोदी को सुझाव

राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने बुधवार को राज्यसभा में राजस्थान में पानी के संकट का मुद्दा उठाया. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव देना चाहता हूं कि मनरेगा की राशि में बढोत्त्तरी की गई है. अगर मनरेगा में दी जाने वाली राशि का एक हिस्सा जलसंचय पर खर्चा किया जाए तो अच्‍छा रहेगा.
ओम माथुर ने प्रदेश की पानी की समस्या के बारे में सदन का ध्‍यान खींचा. उन्‍होंने कहा कि हमारे यहां यदि कोई व्यक्ति अपने स्तर से नीचे जाकर बात करता है तो उसके लिए कहा जाता है कि इसका पानी मर गया है.
माथुर ने कहा कि राजस्थान में आजादी से पहले पानी सहेजने के जो संसाधन थे, वे अब धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि उदयपुर में महाराज भोपाल सिंह ने ब्रिटिश सरकार पर इसलिए केस कर दिया क्योंकि रेलवे लाइन बिछाते हुए तालाब की दीवार में दरार आ गई थी.

More videos

See All