क्या Jio की वजह से BSNL पंहुचा घाटे में -जानिए सच्चाई

बीएसएनएल जिसका टैग लाइन है कनेक्टिंग इंडिया। वो इस तरह से टूटेगी। ये किसी ने सोचा नहीं था.हालत इतने खराब हो गए है की 1 लाख 76000 कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए पैसे नहीं है। बीएसएनएल सरकार के सामने हाथ पसरे कैश की गुहार कर रही हो आखिर क्या कारण है की 2000 से 2009 तक फायदे में रहने वाली संस्था, एक दम से साल दर साल नुक्सान में रहने लगी। आखिर क्या कारण है की लाखो युवा जिस बीएसएनएल में नौकरी के लिए सपने देखते है वो कर्मचारी आज आंसू बहा रहे। 
क्या मोदी सरकार का ध्यान उन 1 लाख 76000 कर्मचारियों की तरफ है? जिनका भविष्य आधार में लटका है?

More videos

See All