
बिहार में सरकार के खिलाफ मांझी निकालेंगे यात्रा, बोले- नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें नीतीश
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है। मांझी बुधवार को पार्टी की ओर से गर्दनीबाग में आयोजित धरना में बोल रहे थे। मांझी ने कहा कि नीतीश सरकार की नाकामी को बताने के लिए वे बिहार में यात्रा निकालेंगे।
मांझी ने कहा कि बिहार की विधि-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। एईएस से बच्चे लगातार मर रहे हैं, पर राज्य सरकार सोई हुई है। यदि सरकार ने समय पर बच्चों के इलाज की व्यवस्था की होती तो इतनी बड़ी संख्या में बच्चे नहीं मरते। उन्होंने बच्चों की मौत के लिए सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि सरकार जब तक अपनी गलतियों में सुधार नहीं करेगी, उनकी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।
मांझी ने कहा कि बिहार की विधि-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। एईएस से बच्चे लगातार मर रहे हैं, पर राज्य सरकार सोई हुई है। यदि सरकार ने समय पर बच्चों के इलाज की व्यवस्था की होती तो इतनी बड़ी संख्या में बच्चे नहीं मरते। उन्होंने बच्चों की मौत के लिए सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि सरकार जब तक अपनी गलतियों में सुधार नहीं करेगी, उनकी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।

