ओवरलोडिंग पर सख्‍ती के बाद नहीं मिल रही बसें, कुल्‍लू में स्‍कूली बच्‍चों ने दिया धरना

 बंजार बस हादसे के बाद बसों में  ओवरलोडिंग की बिल्‍कुल मनाही कर दी गई है। लेकिन इस कारण जिला कुल्लू में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोहरानाला और व्यासर के बच्चों ने बुधवार को भी ढालपुर चौक से लेकर उपायुक्‍त कार्यालय तक प्रदर्शन किया। बच्चों ने जमकर नारेबाजी भी की और सरकार के खिलाफ कड़ा रोष व्यक्त किया। इस प्रदर्शन में कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे।
इसके बाद उपायुक्त कुल्लू को ज्ञापन भी दिया गया। दोहरानाला में स्कूली बच्चों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह स्कूल के लिए निकलकर बच्चों को यह परेशानी होने शुरू हो जाती है कि बस में सीट मिलेगी भी या नहीं, लगातार तीन दिन तक बच्चे स्कूल में लेट पहुंचे और इस बीच कई समस्याएं भी पेश आईं। कुछ बच्चे तो पैदल ही स्‍कूल पहुंच रहे हैं। उधर उपायुक्त कुल्लू ऋचा वर्मा ने विधायक व स्कूली बच्चों को आश्वसत किया कि जल्द ही बच्चों के लिए बस लगाई जाएगी।
 

More videos

See All