हिमाचल में 1000 करोड़ का निवेश करेगी दुबई की कंपनी

दुबई की नोमिसमा बैंकिग एवं फाइनांशियल एडवाइजरी, नीलगिरी ट्रेडिंग कंपनी हिमाचल प्रदेश में 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस संबंध में हिमाचल सरकार और दुबई की कंपनी के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं। यह कंपनी प्रदेश में लग्जरी रिजॉर्ट स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को दुबई में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार के पदाधिकारियों से बैठक की। 
मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल में खाद्य प्रसंस्करण, लॉजिस्टिक्स, पर्यटन और बिजली जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। वहीं, यूएई सरकार के पदाधिकारियों ने कहा कि यूएई भारत में खाद्य प्रसंस्करण, लॉजिस्टिक्स और बुनियादी ढांचे में निवेश का इच्छुक  है। धर्मशाला में नवंबर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में यूएई के उद्यमी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जाफजा और डीपी वल्र्ड समूह के मोहम्मद अल मुल्लेम से भी मुलाकात की। मुल्लेम ने कहा कि उनका समूह हिमाचल में निवेश करने के लिए विशेष रूप से लॉजिस्टिक्स और परिवहन के अलावा बागवानी एवं कृषि उत्पादों के आयात-निर्यात करने का प्रयास करेगा। 

More videos

See All