बिहार में बढ़ते अपराध पर CM नीतीश नाराज, कहा-हर हाल में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त कीजिए

बिहार में लगातार बिगड़ती जा रही कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार कठघरे में हैं।लगातार बढ़ रहे अपराध की घटनाओं को देखते हुए महज 20 दिन में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दूसरी बार समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को फटकार लगाई। 
पटना में संवाद कक्ष में हुई इस मीटिंग में मुख्य सचिव और डीजीपी के अलावा पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने बढ़ते अपराध की घटनाओं पर नाराजगी जतायी और कहा कि हर हाल में अपराध पर काबू पाना होगा। पेट्रोलिंग और स्पीडी ट्रायल पर ध्यान देना होगा। उन्‍होंने विधि व्यवस्था के अलावा शराबबंदी से जुड़ी विभिन्न पहलुओं की भी गहन समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने यह निर्देश दिया कि जिन पुलिस अधिकारियों की शराब के धंधेबाजों के साथ मिलीभगत की जानकारी मिले, उनके खिलाफ विभाग के स्तर पर कड़ी कार्रवाई हो। थानेदार से लेकर एसपी तक विशेष तौर सतर्क रहें। शराब के अवैध कारोबार में जो गाडिय़ां पकड़ी गई हैैं, वो किसकी हैैं, उसका ठीक ढंग से पता लगाया जाए। इससे इस अवैध कारोबार के विभिन्न एंगल को समझने में सुविधा होगी। 

More videos

See All