चमकी बुखार की भयावहता को भांपने में विफल रहा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

मुजफ्फरपुर में डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चों की जान लेने वाले चमकी बुखार के फैलने की असली वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। राज्य सरकार के हाथ पैर फूल चुके हैं और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पास अभी तक इस बीमारी के महामारी का रूप लेने के संबंध में कोई ठोस रिपोर्ट नहीं है। सच्चाई यह है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को एक सप्ताह बाद इसकी भयावहता का अहसास हुआ।
एक पखवाड़ा पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी दी और केंद्रीय मदद की गुहार लगाई। 11 जून को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने स्थिति की समीक्षा की और 12 जून को उच्चस्तरीय विशेषज्ञों के दल को मुजफ्फरपुर पहुंचने का आदेश दिया।

More videos

See All