कांग्रेस पर PM मोदी का निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सदन में कहा गया कि हमारी ऊंचाई को कोई कम नहीं कर सकता. ऐसी गलती हम नहीं करते, हम किसी की लकीर को छोटी करने में अपना समय बर्बाद नहीं करते, हम अपनी लकीर लंबी करने में जीवन खपा देते हैं. आप इतने ऊंची चले गए हैं कि आप जड़ों से उखड़ चुके हैं. आपका और ऊंचा होना मेरे लिए संतोष का विषय हैं क्योंकि आप जमीन खो चुके हैं. हमारा सपना ऊंचा होना का नहीं जड़ों की गहराई से जुड़ने का है ताकि देश को और मजबूती दी जा सके. आपको अपनी ऊंचाई मुबारक हो.

धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी का जवाब

प्रधानमंत्री ने कहा कि चीजों को बदलने में काफी मेहनत लगती है, 70 साल की बीमारियों को 5 साल में दूर करना कठिन होता है लेकिन हमने वो दिशा पकड़ी और कठिनाईयों के बावजूद उस दिशा को छोड़ा नहीं. उन्होंने कहा कि हम न अपने लक्ष्य से हटे न पीछे मुढ़े. पीएम मोदी ने कहा कि हमने शौचालय को सिर्फ चार दीवार नहीं समझा, हमने हर व्यवस्था के पीछे के मकसद को समझा, जनता ने चूल्हा मांगा था न बिजली, पहले प्रश्न उठना था कि क्यों नहीं कर रहे अब सवाल उठता है क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों का कल्याण हो लेकिन साथ में आधुनिक भारत भी आगे बढ़े. पीएम मोदी ने देश को आधुनिक बनाने की योजनाएं भी साथ में लागू होनी चाहिए.