जेके बैंक के बाद अब स्किम्स एसीबी के निशाने पर, जल्द हो सकती है छापेमारी

जेके बैंक के बाद अब शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस (स्किम्स) एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के निशाने पर है। माना जा रहा है कि जल्द ही यहां भी कार्रवाई हो सकती है। 
सूत्रों का कहना है कि 2014 में आई बाढ़ में संस्थान के काफी उपकरण खराब हो गए थे। इसके बाद व्यापक पैमाने पर उपकरणों की खरीदारी हुई। एसीबी को शिकायत मिली है कि उपकरणों की खरीद में भारी अनियमितता की गई है। 

अधिक कीमत पर सामानों की खरीद की गई है। इन शिकायतों के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने जांच की। इसके साथ ही संस्थान में विभिन्न पदों पर हुई नियुक्तियों में भी गड़बड़ी की शिकायत मिली है। आरोप है कि पीडीपी-भाजपा शासनकाल में कई नियुक्तियां सिफारिश के आधार पर की गई हैं, जबकि योग्य लोगों को इन पदों पर नियुक्त नहीं किया गया। हालांकि, एसीबी की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

More videos

See All