राजद का दावा-सवालों के जवाब के लिए तैयार रहे सरकार, जल्द आ रहे तेजस्वी यादव

बिहार के राजनीतिक गलियारे में आजकल सबसे बड़ी चर्चा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर है कि आखिर वे हैं कहां और कब पटना लौट रहे? दरअसल 29 मई को राजद की तरफ से हुई लोकसभा में मिली हार की समीक्षा बैठक के बाद से ही तेजस्वी यादव कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। ना तो वे मीडिया में दिखते हैं और ना वह सोशल साइट्स पर ही कुछ लिखते हैं, लेकिन अब जो खबर है उसके मुताबिक 26 या 27 जून को तेजस्वी बिहार लौट सकते हैं।
भाई वीरेन्द्र ने बताया है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तबीयत आजकल ठीक नहीं है। जैसे ही उनकी तबीयत ठीक होगी, वे पटना आयेंगे। पटना आने के बाद तेजस्वी यादव सीधे मुजफ्फरपुर का दौरा करेंगे। वहीं, महागठबंधन में अनबन की खबरों को नकारते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि सब ठीक है। सभी दलों के काम करने का अपना तरीका होता है, लेकिन महागठबंधन एकजुट है।

More videos

See All