अविनाश राय खन्ना बोले, भारतीय संविधान के दायरे में रहकर होगी हुर्रियत से कश्मीर पर बातचीत

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर मामलों के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने सोमवार को कहा कि केंद्र हुर्रियत नेताओं के साथ बातचीत करने को तैयार है परंतु यह बातचीत भारतीय संविधान के दायरे में ही की जाएगी।
"हम बातचीत के लिए हमेशा तैयार हैं। हुर्रियत नेता हमारे ही लोग हैं। वे भी जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बातचीत के लिए उनका स्वागत करेंगे लेकिन यह बातचीत भारतीय संविधान के दायरे में ही की जाएगी। खन्ना ने यह बात श्रीनगर में पार्टी समारोह के दौरान पत्रकारों से कही।

More videos

See All