कांग्रेस ने झारखंड को कहा ‘भीड़ हिंसा का अड्डा’, क्या शक के आधार पर मारे जा रहे हैं मुस्लिम!

सरायकेला में भीड़ की पिटाई से एक युवक की मौत के बाद झारखंड को ‘भीड़ हिंसा का अड्डा’ बताया जाने लगा है. राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं, तो पार्टी की प्रदेश इकाई ने मृतक की को 25 लाख रुपये का मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है.
राज्यसभा में सरायकेला-खरसावां की घटना का उल्लेख करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि झारखंड ‘भीड़ हिंसा का अड्डा’ बन गया है. आजाद ने कहा, ‘दलितों एवं मुस्लिमों की वहां हर हफ्ते हत्या हो रही है. प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी हम ‘सबका साथ सबका विकास’ की लड़ाई में आपके साथ हैं, लेकिन लोगों को यह दिखना चाहिए. हमें यह कहीं नहीं दिख रहा.’
सरायकेला की घटना पर देश भर की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने आक्रोश जाहिर किया है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अंसारी को भाजपा शासित झारखंड में पीट-पीटकर मार डाला गया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘हिंदू भीड़ ने उसे बेरहमी से मारा-पीटा, क्योंकि उसने ‘जय श्रीराम’ बोलने से इन्कार कर दिया था. क्या यह एनडीए-2 का नया भारत है? ये कौन-सा तरीका है सबका विश्वास जीतने का?’

More videos

See All