मध्‍यप्रदेश में मध्यावधि चुनाव की सुगबुगाहट छोड़ कई सवाल खड़े कर गए भाजपा नेता रामलाल

 क्या मध्यप्रदेश में मध्यावधि चुनाव होंगे? प्रदेश की सियासत में ये सवाल आम हो गया है। दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने एक तीर से दो निशाने लगाकर सियासत को गर्म कर दिया है। रामलाल ने संगठन चुनाव की तैयारी के साथ कहा कि प्रदेश में कभी भी चुनाव हो सकते हैं इसलिए तैयारी रखो। बस उनके इस बयान ने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं की बेचैनी बढ़ा दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा प्रदेश में मध्यावधि चुनाव चाहती है। इधर, मध्यावधि चुनाव के बयान मात्र से कांग्रेस की भी भौहें तन गई हैं।
संगठन चुनाव की बैठक लेने रविवार को भोपाल आए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने मध्यावधि चुनाव की सुगबुगाहट छोड़ कई सवाल खड़े कर गए। रामलाल के बयान से उन पार्टी नेताओं की धड़कन बढ़ गई है, जो प्रदेश में भाजपा सरकार बनवाने के सपने देख रहे थे।

More videos

See All