कांग्रेस ने बंजार बस हादसे में क्‍लीन चिट देने के बयान पर परिवहन मंत्री से मांगा इस्तीफा

 बंजार हादसे को लेकर कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाते हुए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से इस्तीफे की मांग की है। परिवहन मंत्री की ओर से बस मालिक को क्लीन चिट दिया जाना लोगों के साथ बड़ा धोखा है, जिन्होंने अपने परिवार के लोगों को खोया है। क्लीन चिट के बाद आखिर जांच का क्या फायदा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान गोविंद ठाकुर के इस्तीफे की मांग की और खस्ताहाल सड़कों और बसों को लेकर सवाल उठाए।
मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र की सड़कों की खस्ता हालत है और परिवहन मंत्री के क्षेत्र की बसों की हालत बहुत खराब है तो प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के क्या हालात होंगे। परिवहन मंत्री ने सारी जिम्मेदारी पुलिस पर डाल दी, जबकि बस पूरी तरह से खराब थी और वहां पर क्रैश बैरियर भी नहीं लगे हुए थे। बीते दो दिनों के दौरान मंडी और कुल्लू का दौरा किया और इस दौरान घायलों से सारे हालात को जाना, जिसने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

More videos

See All