नई दिल्ली: झारखंड मॉब लिंचिंग के लिए BJP और RSS जिम्मेदार - ओवैसी

झारखंड में एक मुस्लिम युवक के साथ मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है..हुई यहां के खरसवां में चोरी करने के शक में भीड़ ने मुस्लिम युवक पर जमकर हमला किया. पुलिस को सौंपने से पहले भीड़ ने उसकी 18 घंटे से ज्यादा पिटाई की. युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान 24 साल के तबरेज अंसारी के रूप में हुई है.
झारखंड की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. तबरेज अंसारी महाराष्ट्र के पुणे में वेल्डिंग का काम करता था. वह परिवार के साथ ईद मनाने के लिए अपने गांव खरसवां पहुंचा था. इस दौरान उसके परिवार ने उसकी शादी की भी तैयारी की थी. जून 18 की रात, वह दो लोगों के साथ जमशेदपुर के लिए निकला था. झारखंड में एक मुस्लिम युवक के साथ मॉब लिंचिंग की घटना पर अब राजनीति तेज हो गयी है।
इस घटना को लेकर हैदराबाद से सांसद और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा बीजेपी के राज में मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने वाली नहीं हैं और इस तरह की घटनाएं हमारे मुल्क के लिए ठीक नहीं हैं।

More videos

See All