इमरान की चिट्ठी पर PM नरेंद्र मोदी का जवाब !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री एफएम कुरैशी के बधाई संदेश का जवाब दिया है. पीएम मोदी ने इमरान को लिखी अपनी चिट्ठी में आतंक के माहौल का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, 'दोनों के बीच एक अनुकूल वातारण बनाने पर पुनर्विचार करना चाहिए, जो आतंक का रास्ता छोड़ने के बाद ही संभव है.'
कांग्रेस की टेंशन, राज्य सभा कैसे पहुंचें मनमोहन
हालांकि इमरान खान को भेजे गए पत्र में आतंक मुक्त माहौल का जिक्र है लेकिन दोनों मुल्कों के बीच बातचीत कब शुरू होगी, इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. पत्र में कहा गया कि भारत अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध चाहता है. क्षेत्र में विकास के लिए शांति और स्थिरता जरूरी है. भारत के लिए प्राथमिकता हमेशा जनता का विकास रहा है. पाकिस्तान लगातार भारत से बातचीत की पेशकश कर रहा है. लेकिन भारत का स्टैंड साफ है. भारत का कहना है कि जब तक पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक बातचीत नहीं हो सकती. 

More videos

See All