मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश, अगस्त तक किसानों को हो सौ फीसदी गन्ना मूल्य भुगतान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि गन्ना किसानों का बकाया भुगतान मामले में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगस्त तक शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान चीनी मिल मालिक कर दें। इसे लेकर चीनी मिल मालिकों को तत्काल निर्देश जारी किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें एक ऐसी निधि बनानी चाहिए, जिससे प्रति कुंतल गन्ना पर सेस लगा सकें। इसमें सरकार भी सहयोग करेगी। सेस से मिलने वाला धन हम गन्ना किसानों के कल्याण और सुविधाओं में खर्च करेंगे। इसी पैसे से गन्ना किसानों के लिए चीनी मिलों के बाहर विश्रामालय, शौचालय, पेयजल समेत अन्य सुविधाएं दे सकेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गन्ना मूल्य का भुगतान विगत दो वर्षों से अच्छा हुआ है। विगत दो वर्षों में 68,828 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ है। इसमें और बेहतर करने की जरुरत है। मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिया कि गन्ना किसानों का अभी जो बकाया है उसे अलग-अलग किस्तों में अगस्त तक सारा भुगतान हो जाना चाहिए। जिससे किसानों को कोई परेशानी न हो।

More videos

See All