एचएसएससी भर्तियां - मजिस्ट्रेट से बने शपथ पत्र की अनिवार्यता खत्म, अब सेल्फ डिक्लेरेशियन देना होगा

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से भर्तियों में परिवार के किसी के नौकरी में नहीं होने के पांच अंक के लिए मजिस्ट्रेट के एफिडेविट की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। कमीशन की ओर से अनिवार्यता समाप्ति की सूचना जारी कर दी गई है। अब युवाओं को पहले की तरह सेल्फ अटेस्टेड डिक्लेरेशियन ही देना होगा। जिसमें यह लिखना होगा कि उसके परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं है। 
बता दें कि जून में ही कमीशन की ओर से 6400 पुलिसकर्मी, 588 पटवारी, 1100 कैनाल पटवारी, 697 ग्राम सचिव और 1024 जूनियर इंजीनियर की भर्ती निकाली थी। इसके लिए लाखों युवा आवेदन कर रहे हैं, लेकिन मजिस्ट्रेट के शपथ पत्र की अनिवार्यता से उनके सामने न केवल परेशानी बढ़ी बल्कि उनका खर्चा भी बढ़ा। तहसीलों में काफी भीड़ लग गई। क्योंकि आवेदन का समय 15 दिन से ज्यादा का नहीं रखा गया।

More videos

See All